लखीमपुर खीरी में किसानों को मंत्री की जीप से कुचले जाने का वीडियो आया सामने, वापस लौट रहे किसानों को पीछे से मारी टक्कर
लखीमपुर खीरी में किसानों पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की जीप से किसानों को कुचलने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आपका दिल दहल जाएगा। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि शांतिपूर्वक लौट रहे प्रदर्शनकारी किसानों पर पीछे से गाड़ी चढ़ाई और रौंदते हुए निकल गई। इसमें ड्राइवर की पहचान की जा सकती है। इस वीडियो को वरिष्ठ पत्रकार और फिल्मकार विनोद कापड़ी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिंद्रा थार जीप किसानों को कुचलते हुए आगे बढ़ रही है। जानकारी के मुताबिक इस जीप का नंबर यूपी 31एएस 1000 है। जानकारी के मुताबिक यह कार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के नाम पर रजिस्टर्ड है।
Comments
Post a Comment