वीडियो: अफगानिस्तान में भी 'हरे रामा, हरे कृष्णा' की गूंज, तालिबान राज में हिंदुओं ने मंदिर में यूं मनाई नवरात्रि

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद जो डर का माहौल था, वह शायद धीरे-धीरे कम होने लगा है। इसका गवाह अफगानिस्तान से नवरात्री में आई वो तस्वीरें हैं जो वाकई में अविश्वसनीय हैं। राजधानी काबुल में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के लोगों ने नवरात्रि के पावन अवसर पर कीर्तन और जगराता किया। धार्मिक आयोजन में अफगानिस्तान में अमन खुशहाली के साथ साथ भारत के लोगों के लिए भी प्रार्थनाएं की गई।

आयोजन में जमा हुए लोगों ने आर्थिक और सामाजिक मुश्किलों का हवाला देते हुए भारत से आग्रह किया कि सुरक्षित बाहर निकाला जाए। इन लोगों का कहना है कि फिलहाल अफगान के आर्थिक हालात बिल्कुल अच्छे नहीं हैं और उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देखिए ये रिपोर्ट

Comments