वीडियो: UP में दारोगा की दबंगई! सामान ले जाने का भाड़ा मांगने पर बस कंडक्टर को पीटा, विरोध पर छात्रों को भी दिखाई धौंस
यूपी के आजमगढ़ से पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है। जहां प्रमोशन पाकर हेड कॉन्स्टेबल से दारोगा बने पुलिसवाले की फजीहत देखने को मिली। दरअसल दारोगा बने शिवपूजन चौबे ने प्रमोशन के बाद थाने से दूसरी जगह जाने के लिए एक बस को रुकवाया और अपना सामान भरने लगे। इस दौरान इनका कंडक्टर से विवाद हो गया, हाथापाई भी हुई।
दारोगा बिना नंबर की बाइक व बगैर हेलमेट धूम रहा था और बेवजह एक निजी बस के परिचालक को पीटने लगा। बस में सवार छात्रों ने विरोध किया तो दरोगा दबंगई दिखाने लगा। इसके बाद छात्र मोबाइल कैमरे को ऑन कर परिचालक को पिटाई करने का का कारण पूछने लगे तो वह वहां से खिसक गया। छात्रों ने दारोगा की वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। वैसे विभाग अभी मामले में चुप्पी साधे है।
Comments
Post a Comment