वीडियो: अब पाक पर कब्जा कर ‘परमाणु हथियार’ हासिल करेगा तालिबान? ट्रंप कार्यकाल में NSA रहे बोल्टन ने दी चेतावनी
करीब 20 साल बाद अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को खदेड़ने में कामयाब रहे तालिबान की नजर अब पाकिस्तान पर भी है। भले ही पाकिस्तान तालिबान की जीत से गदगद हो रहा हो, लेकिन अब माना जा रहा है कि उसी पाकिस्तान के पीठ पर तालिबान अब छूरा भोंकने का काम करेगा। ऐसा हम नहीं बल्कि अमेरिका के एक पूर्व शीर्ष अधिकारी के बयान से प्रतीत होता है।
पूर्व शीर्ष अधिकारी ने चिंता जताई है कि तालिबान अब पाकिस्तान और उसके परमाणु हथियारों को अपने कब्जे में ले सकता है। इसके लिए उन्होंने बाइडेन सरकार के अफगानिस्तान निकासी अभियान को जिम्मेदार ठहराया है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे जॉन बोल्टन ने ये बात एक रेडियो चैनल से बातचीत में कही है।
Comments
Post a Comment