अफगानिस्तान पर तालिबान ने भले ही अपना कब्जा जमा लिया हो, लेकिन उसके लिए ये रास्ता आसान नहीं रहा। क्योंकि अफगानिस्तान के अलग-अलग मोड़ पर उसका मुकाबला करने के लिए हमेशा कोई ना कोई तैयार ही रहा। इन्हीं में से एक थीं अफगानिस्तान के एक प्रांत की महिला गवर्नर सलीमा मज़ारी
तालिबानी और अशरफ गनी सरकार के बीच संघर्ष के दौरान खबर आई थी कि बल्ख प्रांत की महिला गवर्नर सलीमा मजारी को बंधक बना लिया गया है। उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर रखा गया है। इसके बाद जब काबुल पर तालिबान का कब्जा हुआ तो दुनिया ने मान लिया कि महिला गवर्नर की मौत हो चुकी है। हालांकि, ऐसा नहीं है। टाइम मैगजीन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सलीमा मजारी अभी भी जिंदा हैं और सुरक्षित हैं। वो तालिबान को चकमा दे सुरक्षित स्थान तक पहुंचने में कामयाब हो गई हैं।
Comments
Post a Comment