वीडियो: हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, मौत के करीब 4 माह बाद वैक्सीन की दूसरी डोज लगने का आया मैसेज

हरियाणा के बहादुरगढ़ से कोरोना टीकाकरण में स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक चार महीने बाद भी एक मृतक महिला को रिकॉर्ड में वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी गई।

परिजनों के मोबाइल पर मैसेज भी आया और सर्टिफिकेट भी डाउनलोड हो गया। मौत के बाद भी दूसरी डोज लगने का मैसेज देखकर परिजन दंग रह गए। उन्हें इस बात का डर है कि उनके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया है। मृतका के बेटे योगेश ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और जांच की मांग की है।

Comments