वीडियो: कोरोना संक्रमण की R वैल्यू ने बढ़ाई सरकार की चिंता! जानें क्यों डराने वाला है देश के लिए इसका बढ़ना?
कोरोना के बढ़ते केसों से ज्यादा चिंता की बात कोरोना संक्रमण की R वैल्यू का बढ़ना है। देश में कोरोना की रफ्तार को बढ़ाने में R Value भूमिका निभा चुका है।मार्च 2021 में जब देश में दूसरी लहर पूरे जोरों पर थी तब R Value 1.37 थी।उसके बाद अप्रैल 2021 में जब प्रकोप कम होना शुरू हुआ तब ये वैल्य 1.18 हो गई। मई 2021 में R Value 1.10, जून 2021 में ये वैल्यू घटकर 0.96 हो गई। लेकिन जुलाई के अखिरी हफ्ते में इसमें बढोतरी शुरू हो गई है और ये 1 पर पहुंच गई है। आखिर क्या है ये R वैल्यू
Comments
Post a Comment