दिल्ली में दुष्कर्म-हत्या की शिकार लड़की के परिजनों से मिले राहुल गांधी, इंसाफ की लड़ाई में साथ देने का किया वादा

0कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के नांगल में रेप के बाद जला दी गई मासूम बच्ची के परिवार वालों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए इंसाफ की इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर साथ निभाने का वादा किया।

पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा- मैंने परिवार से बात की और परिवार सिर्फ न्याय मांग रहा है, परिवार कह रहा है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और उनकी पूरी मदद होनी चाहिए, जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा तब तक राहुल गांधी उनके साथ खड़ा है और एक इंच पीछे नहीं हटेगा।

Comments