वीडियो: कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए राहत भरी खबर, स्टडी में हैरान करने वाला दावा!
दुनिया भर में कोरोना का नया वेरिएंट पैर पसारने लगा है। एक बार फिर लोग खौफ में जीने लगे हैं। भारत में भी कोरोना के तीसरी लहर को लेकर चेतावानियां जारी कर दी है। ऐसे में कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाए। इन सबके बीच वैक्सीन लगा चुके लोगों के लिए राहत भरी खबर भी सामने आई है।
ब्रिटेन की एक स्टडी में दावा किया गया है कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं, उन्हें कोरोना होने की संभावना 3 गुना कम है। कोरोना को लेकर यूके की सबसे बड़ी स्टडीज में से एक, कम्युनिटी ट्रांसमिशन की रियल-टाइम असेसमेंट स्टडी, ने बताया कि इंग्लैंड में संक्रमण 0.15 प्रतिशत से चार गुना बढ़कर 0.63 प्रतिशत हो गया है। हालांकि 12 जुलाई से मामलों में कमी देखी गई है।
Comments
Post a Comment