वीडियो: महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष का हल्ला बोल! राहुल गांधी की अगुवाई में संसद तक निकाला साइकिल मार्च

राहुल गांधी के न्योते पर कई प्रमुख विपक्षी दलों के नेता नाश्ते पर कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में मिले। बैठक में राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा और लोकसभा के 100 से ज्यादा सांसद मौजूद रहे। इस बैठक के बाद विपक्ष ने संसद तक साइकिल मार्च निकाला। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों का विरोध करने के लिए खुद राहुल गांधी साइकिल पर सवार होकर संसद पहुंचे।

Comments