वीडियो: अब पंजशीर पर तालिबान की आंख! सरेंडर की दी चेतावनी, मसूद बोले- मिलेगा करारा जवाब

अफगानिस्तान में दूर की कौड़ी बनी पंजशीर घाटी अब तालिबान को खटकने लगी है। यहां पर कब्जा जमाने के लिए तालिबानी लड़ाकों ने चढ़ाई शुरू कर दी है। तालिबानी लड़ाकों ने पंजशीर प्रांत में भी दस्तक दे दी है। इसको लेकर पंजशीर नेता अहमद मसूद को चेतावनी भी जारी की गई है।

तालिबान का कहना है कि अगर अहमद मसूद की सेनाएं सरेंडर नहीं करेंगी तो उन पर हमला किया जाएगा। हालांकि, अहमद मसूद ने भी साफ कर दिया है कि हम सरेंडर करने वालों में से नहीं हैं। जंग के लिए तैयार हैं। उनका कहना है कि हमारे दस हजार से ज्यादा लड़ाके तालिबान से टक्कर लेने के लिए तैयार हैं।

Comments