वीडियो: फिर दिखा तालिबान का 20 साल पुराना क्रूर चेहरा! आतंक के खिलाफ हथियार उठाने वाली पहली महिला गवर्नर गिरफ्तार

अफगानिस्तान में बंदूक और हथियारों के दम पर कब्जा जमाने वाले तालिबान को लेकर जो डर था, अब हकीकत में बदलने लगा है। तालिबान लाख कह ले कि अब वह बदले की भावना नहीं रखता और सबको माफ कर चुका है, मगर उसने अफगान की लेडी गवर्नर को कैद कर अपना 20 साल पुराना क्रूर चेहरा दिखा दिया है। गवर्नर सलीमा मजारी बल्ख प्रांत की चारकिंत जिले की गवर्नर हैं। तालिबान से लड़ने के लिए उन्होंने अपनी आर्मी बनाई थी और खुद भी हथियार उठाए थे। सलीमा आखिरी वक्त तक तालिबान का सामना करती रहीं।

Comments