अमेरिका के अलास्का प्रायद्वीप में 8.2 तीव्रता वाला शक्तिशाली भूकंप आया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी जानकारी दी है। USGS ने बताया कि भूकंप के केंद्र की गहराई 45 किमी नीचे थी। सुनामी चेतावनी सिस्टम ने अमेरिका के प्रशांत क्षेत्रों गुआम और उत्तरी मारियाना द्वीपों पर सुनामीकी चेतावनी भी जारी कर दी है।
Comments
Post a Comment