वीडियो: केदारनाथ धाम के पुरोहितों के साथ तीरथ सरकार ने की वादाखिलाफी! जल्द तेज आंदोलन की दी चेतावनी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा पुरोहितों के साथ की गई वादाखिलाफी को लेकर केदारनाथ मंदिर के बाहर कई पुजारी मौन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि तीरथ रावत ने आश्वासन दिया था कि मुख्यमंत्री बनते ही वह उनकी मांगों पर ध्यान देते हुए देवस्थानम बोर्ड के बारे में पुनर्विचार करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने कहा कि विरोध प्रदर्शन को तीन दिन से ज्यादा का समय हो चुका है और यह लगातार जारी रहेगा क्योंकि देवस्थानम बोर्ड बनाकर उनके अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया गया है।

Comments