वीडियो: कोरोना के खिलाफ कांग्रेस का #SpeakUpToSaveLives अभियान, राहुल बोले- संकट के समय देश को हमारी जरूरत
देश में कोरोना वायरस से मचे हाहाकार के बीच कांग्रेस ने #SpeakUpToSaveLives अभियान की शुरूआत की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के खिलाफ शुरू किए गए #SpeakUpToSaveLives अभियान से जुड़ने की अपील की है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ''हमारे देश को इन संकटपूर्ण समयों में मदद की जरूरत है। तो आइए लोगों के जीवन को बचाने के लिए हम सब कुछ करते हैं SpeakUpToSaveLives अभियान से जुड़ें और कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को मजबूत करें।''
Comments
Post a Comment