ताइवान से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक एक साल पहले यहां की सन मून लेक में एक शख्स का आईफोन गिर गया था। एक साल बाद जब झील सूख गई तो तो वो फोन वैसे का वैसे ही मिला। जब उसे चार्ज किया गया को वो काम करने लगा। जिसके बाद शख्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
Comments
Post a Comment