बिजली बंद होते ही ऑक्सीजन सप्लाई ठप, ICU में तड़पते रहे मरीज, देखें मध्यप्रदेश के रीवा में सरकारी अस्पताल का हाल
मध्यप्रदेश में रीवा के संजय गांधी अस्पताल का एक परेशान करने वीडियो सामने आया है। ये वीडियो अस्पताल में भर्ती एक मरीज के परिजन ने बनाया है। वीडियो में दिख रहा है कि अस्पताल में बिजली बंद होने के बाद ऑक्सीजन सप्लाई ठप हो गई है और इसके बाद अफरातफरी मच गई है। मामला शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे का है जब बिजली सप्लाई बंद होने से अस्पताल में भर्ती मरीजों की ऑक्सीजन सप्लाई भी बंद हो गई और मरीज तड़पने लगे।
मध्य प्रदेश के शाहडोल स्थित सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 12 मरीजों की मौत के चंद रोज बाद भी राज्य के अस्पतालों में मरीज ऑक्सीजन केलिए तरस रहे हैं वहीं ऐसे में इस तरह की घटनाओं से स्थिति कितनी चिंताजनक है इसका अनुमान लगाया जा सकता है।
इसी तरह की स्थिति की खबर जबलपुर से भी आई है। जहां ऑक्सीजन की कमी के चलते पांच मरीजों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक मामला जबलपुर के गैलेक्सी अस्पताल का है। स्थआनी पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है।
Comments
Post a Comment