वीडियो: चमत्कार! ब्रेनडेड शख्‍स के अंगदान की चल रही थी तैयारी, फिर अचानक हो गया जिंदा

ब्रिटेन में अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां ब्रेनडेड घोषित एक युवक ठीक उस समय जी उठा, जब अंगदान के लिए उसके ऑपरेशन की तैयारी चल रही थी। बताया जा रहा है कि लुईस रॉबर्ट्स को जब अंगदान के लिए ऑपरेशन के लिए ले जाया जा रहा था, तभी अचानक से उसकी सांसें चलने लगीं। उसके शरीर के अंगों में हरकत हुई और उसके सिर हिलने लगा।

Comments