वैज्ञानिकों ने ने एक ऐसे जहरीले मशरूम की प्रजाति को खोजा है, जिसे खाना तो दूर छूने मात्र से आप बीमार पड़ सकते हैं। लाल रंग के इस जहरीले मशरूम का नाम पॉइजन फायर कोरल है। जो ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड, जापान और कोरिया में मिलता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसे इंडोनेशिया और पापुआ न्यू गिनी में भी देखा गया है।
Comments
Post a Comment