वीडियो: करोड़ों में बिकी सुपरमैन की कॉमिक, कीमत आपके होश उड़ा देगी! जानिए इसमें क्या है खास?

इन दिनों एक कॉमिक्स इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इसके पीछे का कारण है उसका करोड़ों में बिकना। ये कॉमिक इतनी ऊंची कीमत में बिकी, जिसका अंदाजा लगाना भी नामुमिकन ही होगा। ऑनलाइन नीलामी कंपनी ComicConnect.com के मुताबिक, सुपरमैन कैरक्टर को दुनिया के सामने लाने वाली कॉमिक बुक लगभग ₹24 करोड़ में बिकी हैं।

Comments