वीडियो: इतने रुपये में नीलाम हुई PM विंस्टन चर्चिल की ये निशानी, कीमत आपके होश उड़ा देगी!

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सर विंस्टन चर्चिल के जूते करीब 40 लाख रुपये में निलाम हुए हैं। इतनी बड़ी कीमत सुनकर हर कोई हैरान है। आपको बता दें, इन ‘लग्जरी जूतों’ पर वॉर टाइम लीडर्स के नाम के पहले अक्षर की एंब्रॉयडरी की गई है। जूतों के साथ ही एक ब्रांडी ग्लास भी नीलाम किया गया है। ये गिलास भी सर विंस्टन चर्चिल का है।

Comments