वीडियो: यहां बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा होटल, इस बिल्डिंग के पांच फ्लोर पर नहीं जा सकता आम आदमी

साऊदी अरब में दुनिया का सबसे बड़ा होटल बनने जा रहा है, जो विश्व का सबसे बड़ा होटल है। इस होटल का नाम 'अबराज कुदाई' रखा गया है। जानकारी के मुताबिक इस होटल में 10 हजार कमरे होंगे। 12 टावर्स वाले इस आलीशान होटल में 70 रेस्टोरेंट होंगे, जो रात-दिन खुले रहेंगे। इस होटल के निर्माण में 233 अरब रुपये खर्च होंगे। इसका डिजाइन डार अल-हंदासाह ग्रुप ने तैयार किया है। इसके पांच फ्लोर को सिर्फ सऊदी अरब के शाही परिवार के इस्तेमाल के लिए ही बनाया गया है, जहां बिना इजाजत आम लोग नहीं जा सकते हैं।

Comments