वीडियो: जमीन नहीं हवा में लटका है ये डरावना स्वीमिंग पूल! किसी एडवेंचर से कम नहीं यहां तैरना

इटली के दक्षिण टायरोल प्रांत में एक ऐसा स्वीमिंग पूल है जहां तैरने की बात सुनकर अच्छे-अच्छे तैराकों के होश उड़ जाते हैं! इस स्वीमिंग पूल को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि ये हवा में लटका हुआ है। इस स्वीमिंग पूल में तैरने वाले हर एक पर्यटक को पहाड़ों के बीच हवा में तैरने का जो अहसास होता है, वह शायद ही किसी और स्वीमिंग पूल में होता।

Comments