कंबोडिया में रहने वाले Ray Sopha नाम के एक शख्स के साथ बाथरूम में ऐसी घटना घटी जो वो जिंदगी भर तक नहीं भूल पाएगा। दरअसल Ray अपने गांव के बाथरूम में फ्रेश होने गए थे। इस बीच उन्हें कुछ अलग तरह की आवाजें आ रही थी, जिसे उन्होंने शुरू में अनदेखा किया। लेकिन थोड़ी देर बाद जब Ray Sopha ने फ्लश किया तो उसे ऐसा लगा कि शायद पानी ठीक से नहीं जा रहा है। इसके बाद उसने देखा कि वहां एक कोबरा सांप मौजूद था।
Comments
Post a Comment