वीडियो: देश में पहली बार इस शहर में लगा पान का ATM! चौबीसों घंटे लुत्फ उठा सकेंगे पान के शौकीन

पुणे में पान की ऑटोमेटिक मशीन यानी एटीम लगा दी गई है। पान की इस ऑटोमेटिक मशीन को पिछले हफ्ते ही लगाया गया है। इस मशीन से ग्राहक चॉकलेट, मैंगो, आइरिश क्रीम, मघई, ड्राई फ्रूट, मसाला आदि तमाम तरह के फ्लेवर वाले पान निकाला जा सकता है।

दरअसल, पान के शौकीनों के लिए इस मशीन की व्यवस्था कराने वाले दुकान का नाम भी शौकीन है। दुकान मालिक का दावा है कि ये मशीन ‘भारत की पहली ऑटोमेटिक पान डिस्पेंसर’ है। इस मशीन से मनपसंद पान निकालने के लिए आपको मशीन पर लगे बारकोड को स्कैन करना होगा। इंटरफेस से आपके फोन पर उपलब्ध पानों की लिस्ट आ जाएगी। इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद एक छोटे बॉक्स में साफ-सुथरे ढंग से पैक किया हुआ पान बाहर आ जाएगा।

Comments