वीडियो: इस शराब कंपनी ने निकाली गजब की वेकैंसी! 7 लाख रुपए से ज्यादा मिलेगी सैलरी, रहना-खाना बिल्कुल फ्री

कैलिफोर्निया के सोनोमा में स्थित एक शराब की कंपनी ने ऐसी वेकैंसी निकाली है। जहां काम करने के लिए हर किसी का सपना हो चला है। इस कंपनी का नाम है Murphy Goode Winery। इस कंपनी ने हाल ही में अपने यहां वेकैंसी निकाली है। जिसके तहत कर्मचारियों को सात लाख 24 हजार रुपए महीना दिया जाएगा। इसके अलावा कर्मचारियों को फ्री में रहना और खाना भी दिया जाएगा।

Comments