जिस 1187 डिग्री सेल्सियस पर राख हो जाएं हड्डियां, उन अंगारों को इस महिला ने रस्सी से किया पार, देखिए खौफनाक वीडियो!

ब्राजील की रहने वाली एडवेंचरर करीना ओलियानी ने एक बार फिर ऐसा काम किया है, जिसे देख दुनिया हैरान है। दरअसल, माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने, एनाकोंडा के साथ गोते लगाने और प्लेन के विंग पर खड़ी होकर उड़ान भरने वाली करीना ने अब इथियोपिया के उबलते हुए लावा लेक को रस्सी से पार किया है।

Comments