कोलकाता में एक छोटे से चाय स्टॉल पर एक कप चाय के लिए लोगों को एक हजार रुपए देने पड़ते हैं। खबरों की माने तो दुकान का नाम‘निर्जश’ है और मालिक का नाम पार्थ प्रतिम गांगुली है। मुकुंदपुर में इस दुकान को साल 2014 में खोला गया था। इस दुकान में एक कप चाय की कीमत 12 रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक है। यह दुकान काफी लोकप्रिय है और काफी दूर-दूर से लोग यहां चाय पीने के लिए आते हैं।
Comments
Post a Comment