पृथ्वी पर कई बार अंतरिक्ष से उल्कापिंड गिरे हैं, जिन्हें अब क्रिस्टल बॉल में तैयार कर बेचने की तैयारी की जा रही है। इस क्रिस्टल बॉल की नीलामी मशहूर ऑक्शन हाउस क्रिस्टीज कर रही है। इस क्रिस्टल बॉल में ज्यादातर पत्थर सिमचैन उल्कापिंड के हैं। ये उल्कापिंड साइबेरिया में जून 1967 को गिरा था। इसके अलावा इसमें कई बेशकीमती एलियन पत्थर लगे हैं।
Comments
Post a Comment