वीडियो: मछुआरे ने पकड़ी इंसानी चेहरे वाली शार्क, फोटो देख उड़े लोगों के होश! खरीदने वालों की लगी लाइन
इंडोनेशिया के एक मछुआरे ने इंसानी चेहरे वाले एक म्यूटेंट शार्क को पकड़ा जिसके बाद उसे देखने वालों की लाइन लग गई। इस म्यूटेंट शार्क को देखने के बाद कई लोग सहम गए। इंसानों के चेहरे से मेल खाने वाली इस छोटी शार्क को एक बड़ी शार्क के पेट से निकाला गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस शार्क को मछुआरे ने बेचने से इनकार करते हुए घर में ही पालना शुरू किया है।
Comments
Post a Comment