राजस्थान: किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा पहुंचीं विधायक इंदिरा मीणा, देखें वीडियो

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। किसानों के समर्थन में कई राजनीतिक पार्टियां भी आई हैं। लगातार नेताओं द्वारा किसानों के समर्थन भी मिल रहा है। कोई किसानों के साथ सड़कों पर है तो कई ट्रैक्टर निकालकर किसानों के प्रति अपना समर्थन जता रहा है। राजस्थान विधानसभा के बाहर से भी कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है।

आपको बता दें, कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चलाकर राज्य विधानसभा पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा, "हम ट्रैक्टर लेकर किसानों और देश की जनता को संदेश देने आए हैं कि हम पूरी तरह किसानों के समर्थन में हैं। जहां भी उनको आवश्यकता पड़ेगी हम उनके लिए वहां आएंगे और लड़ेंगे।"

Comments