वीडियो: दुनिया का इकलौता ऐसा गांव जहां आबादी के तौर पर रहती है सिर्फ एक महिला, जानें क्या है कारण?

इस दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां एक महिला ही रहती है। अमेरिका के नेब्रास्का राज्य के एक गांव में एल्सी आइलर एक मात्र ऐसी महिला है जो पूरे गांव में अकेले रहती है। हैरान करने वाली बात ये है कि इस बात से एल्सी को ना तो कोई परेशानी है और न ही डर लगता है।

गांव में अकेले रहने के कारण एल्सी ही यहां की कर्ता-धर्ता हैं। इस पूरे गांव के रखरखाव की जिम्मेदारी उन्ही पर है। वहां की सरकारी प्रॉपर्टी की देख-रेख के लिए सरकार उन्हें कुछ रुपये देती है। उसको कैसे और कहां खर्च करना है, यह एल्सी पर ही निर्भर करता है। वे अपने गांव की मुखिया भी हैं और क्लर्क भी। एल्सी एक सच्चे नागरिक की जिम्मेदारियां निभाते हुए अपने गांव का पानी और बिजली का टैक्स भी अदा करती हैं

Comments