वीडियो: प्लास्टिक की गुड़िया से हुआ इस शख्स को प्यार, सगाई में दी हीरे की अंगुठी, मुंह दिखाई में दिया आईफोन
प्यार अंधा होता है। ये आपने कई बार सुना होगा। प्यार में लोग उम्र और जातपात अब नहीं देखते। लेकिन आज हम जिस शख्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उसे प्यार हुआ है प्लास्टिक की गुड़िया से। जी हां, इस शख्स का दिल एक सेक्स डॉल पर आ गया। उसने इस डॉल को अपने प्लेजर के लिए ख़रीदा था लेकिन इसके साथ रहते हुए उसे अहसास हुआ कि ये उसके जीवन का सच्चा प्यार है। ऐसे में उसने इस डॉल से ही सगाई कर ली। इसकी प्रेम कहानी वैलेंटाइन वीक से पहले चर्चा में है।
Comments
Post a Comment