वीडियो: दुनिया में पहली बार! जुड़वा बहनों की कराई जेंडर कंफर्मेशन सर्जरी, बिल भरने के लिए बेचनी पड़ी प्रॉपर्टी
ब्राजील में एक जुड़वा बच्चों की जोड़ी का अनोखा मामला सामने आया है। जन्म के समय ये सभी लड़के के तौर पर पहचाने गए, लेकिन अब दोनों ने फीमेल जेंडर कंफर्मेशन के लिए सर्जरी कराई है। यह दुनिया का पहला ऐसा मामला है। आपको बता दें, जुड़वां बच्चों के तौर पर पली बढ़ी मयला और सोफिया ने हाल ही में सर्जरी कराई है।
Comments
Post a Comment