वीडियो: इस देश में हुआ एक आंख, दो जीभ और बिना नाक वाले कुत्ते का जन्म, तस्वीरें देख आप भी रह जाएंगे दंग
फिलिफिन्स से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक अनोखे पप्पी का जन्म हुआ। जिसकी एक आंख, और दो जीभ थी। वहीं कुत्ते के इस बच्चे की नाक तो थी ही नहीं। कुत्ते के मालिक ने बताया कि विगत छह फरवरी को दोनों पप्पी का जन्म हुआ था। जब उन्होंने उस पप्पी को उठाया तो उसे सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। क्योंकि, उसके दो बड़े-बड़े जीभ थे। एक आंख सिर पर है और नाक था ही नहीं। लेकिन काफी कोशिश के बाद भी उस पप्पी को बचाया नहीं जा सका।
Comments
Post a Comment