वीडियो: समुद्र के अंदर हुई एक अनोखी शादी! 60 फीट गहरे पानी में जाकर दुल्हन ने ऐसे पहनाई दूल्हे को वरमाला
तमिलनाडु के नीलकंरई बीच पर हुई एक शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बंटोर रही है। यहां एक ऐसी शादी हुई है जहां दूल्हा-दुल्हन ने 60 फीट गहरे पानी के अंदर एक दूसरे को वरमाला पहनाई और समुद्र को साक्षी मानकर कस्में खाईं। इतना ही नहीं दोनों ने सात फेरे भी पानी के अंदर ही लिए।
दुल्हन जहां साड़ी पहने हुए थी वहीं दूल्हा लुंगी पहने हुए था। जैसे ही मुहूर्त हुआ दोनों ने समुद्र में छलांग लगा दी और 60 फीट गहरे पानी में जाकर एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। आपको बता दें, चिन्नादुरई एक लाइसेंस प्राप्त स्कूबा डाइबर हैं जबकि श्वेता ने शादी के लिए खास तौर पर डाइविंग सीखी।
Comments
Post a Comment