वीडियो: जमापूंजी को दीमकों ने किया स्वाहा! ट्रंक में छिपाकर रखी थी गाढ़ी कमाई, 5 लाख रुपए खा गए दीमक

आंध्र प्रदेश में एक कारोबारी अपने जीवन की गाढ़ी कमाई बैंक में रखने की बजाय घर में एक ट्रंक में छिपाकर रखा था लेकिन इस पैसे पर चोरों की नहीं बल्कि दीमक की नजर पड़ गई। कुछ ही महीनों में दीमक ने नोटों को खाकर रुपयों के बंडल में बड़े-बड़े छेद कर दिए। अब ये नोट रद्दी में बदल गए हैं। बता दें, कारोबारी ने 500 और 300 रुपए के नोटों का बंडल बनाकर ट्रंक में छिपाया था।

Comments