वीडियो: इस परिवार के बच्चे एक हफ्ते में डकार जाते हैं 40 हजार का राशन, कंगाली की कगार पर कपल!

बच्चे पैदा करने की हॉबी की वजह से दुनियाभर में सुर्खियां बटोर चुके रेडफोर्ड कपल के लिए अब यही बच्चे परेशानी का सबब बन रहे हैं। लॉकडाउन ने कपल की परेशानी इसलिए दोगुनी बढ़ा दी क्योंकि उनके बच्चे अब घर पर ही हैं और घर पर रहने के कारण 40 हजार रुपये का राशन हर हफ्ते डकार रहे हैं। आखिर क्या है पूरा माजरा हम आपको इस वीडियो में बताएंगे।

Comments