ना सिर्फ इंसान बल्कि जानवरों को भी गुस्सा आता है और वो भी बदला लेने की कोशिश करते हैं। इन दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर तो कुछ ऐसा ही लगता है। वीडियो देखकर यकीन करना मुश्किल है कि एक शख्स के परेशान करने के बाद कंगारू ने उससे बदला लिया और उसकी धुनाई कर दी।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जिसने सिक्योरिटी गार्ड जैसे कपड़े पहन रखे हैं। उसके पास एक कंगारू खड़ा हुआ है। तभी ये शख्स कंगारू को परेशान करने लगता है। वह बार-बार उसकी तरफ हाथ मारने की कोशिश करता है, लेकिन कंगारू कुछ नहीं कहता। लेकिन इस शख्स को इस बात से बहुत मजा आ रहा है कि वह कंगारू को जमकर परेशान करे। कुछ ही देर में कंगारू को गुस्सा आ जाता है और वह शख्स के पास पहुंच जाता है। उसके बाद वह अपने उस शख्स के कंधों को पीछे की ओर से पकड़ता है और अपने पिछले पैरों से उसे मारने लगता है।
Comments
Post a Comment