एक और जहां आज देश अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। वहीं दूसरी ओर पूरे देश की निगाहें किसानों द्वारा निकाले गए ट्रैक्टर मार्च पर है। दिल्ली की अलग अलग सीमाओं से किसान राजधानी में दाखिल हो गए हैं। नवजीवन की टीम इन किसानों के साथ दिल्ली की सड़कों पर घूमी इस दौरान इन किसानों का जोश देखते ही बन रहा । शुरूआती समय में कई जगह इन किसानों को पुलिस द्वारा रोकने की भी कोशिश की गई। लेकिन अन्नदाता का हौसल देख पुलिस को भी पीछे होना पड़ा।
Comments
Post a Comment