वीडियो: कौन है दीप सिद्धू? जिसने BJP सांसद के लिए किया प्रचार, PM संग भी है तस्वीर, अब किसानों को भड़काने का आरोप

रिपब्लिक डे पर किसानों द्वारा निकाले गए ट्रैक्टर मार्च के बेकाबू होने के पीछे का कारण दीप सिद्धू बताया जा रहा है। किसानों का आरोप है कि दीप सिद्धू के कहने पर ही किसान संगठन लाल किले में दाखिल हुए थे। यानी दीप सिद्धू ने ही किसानों वहां झंडा फहराने के लिए उकसाया। इधर, दीप सिद्दधू के बीजेपी कनेक्शन की बात भी सामने आई है। सोशल मीडिया पर दीप की पीएम मोदी और सनी देओल के साथ एक तस्वीर भी वायरल हो रही है।

हालांकि सनी देओल ने बवाल मचने के बाद दीप सिद्धू के साथ अपने रिश्ते ना होने के दावे किए हैं। लेकिन किसान नेताओं का आरोप है कि ये दीप सिद्धू बीजेपी और आरएसएस का एजेंट है। जो किसानों की रैली को भड़काने के उद्देश्य से आया था। इस वीडियो में जानिए आखिर कौन है दीप सिद्धू और क्या है उसका बीजेपी से कनेक्शन?

Comments