वीडियो: फिर सामने आया दीप सिद्धू! खुद को बताया निर्दोष, कहा- परिवार को न करें परेशान, 2 दिन में हो जाऊंगा पेश

दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा और लाल किले पर एक धार्मिक झंडा लहराने के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू ने एक और वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया है। वीडियो में दीप सिद्धू ने कहा कि उसने कुछ गलत नहीं किया है। वह दो दिन बाद पुलिस के सामने पेश हो जाएगा। उसने पुलिस से कहा कि उसके परिवार को परेशान न किया जाए।

वीडियो में दीप सिद्धू ने आगे कहा, “मेरे खिलाफ जो भी गलत जानकारी फैलाई जा रही है, उससे जुड़े मैं सबूत जुटा रहा हूं। मेरे परिवार को परेशान न किया जाए। मैं दो दिन में अपनी बेगुनाही का सबूत जुटाकर जांच एजेंसी के सामने पेश हो जाऊंगा।”

दीप सिद्धू ने इससे पहले फेसबुक पर जारी एक वीडियो में कहा था कि मेरे बारे में लगातार झूठ फैलाई जा रही है। ऐसे में सच इकट्ठा करना जरूरी है। जो मेरे के ऊपर केस लगाए गए हैं, मैं उनको लेकर अपने सबूत पेश करूंगा।

लाल किला हिंसा मामले में पुलिस ने सिद्धू के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट और लुकआउट नोटिस जारी किया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में हिंसा और लाल किले पर झंडा लहराने के आरोप में दीप सिद्धू और गैंगस्टर से सामाजिक कार्यकर्ता बने लक्खा सिधाना के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। दिल्ली पुलिस ने उत्तरी जिले के कोतवाली पुलिस स्टेशन पर आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है, जिसमें सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला भी शामिल है।

Comments