किसान आंदोलन पर सिद्धू का वीडियो वारयल, कहा- ऐ खाक नशीनों उठ बैठो, अब तख्त गिराए जाएंगे, और ताज उछाले जाएंगे

नवजोत सिंह सिद्धू अपने ही अंदाज के लिए जाने जाते हैं। किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए सिद्धू ने ट्वीट पर लिखा, “आज देश का असली बहुसंख्यक अपनी ताकत दिखा रहा है और किसानों का आंदोलन देश में अनेकता में एकता की भावना पैदा कर रही है। यह असहमति कि चिंगारी पूरे देश को एक कर देती है और यह आंदोलन दे को जाति, रंग, नस्ले के भेद से पर उठकर एक धागे में पिरो रहा है। किसानों की दहाड़ की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है....

उन्होंने इसके साथ एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में किसान आंदोलन की तस्वीरें हैं और सिदधू की आवाज में नरेशन। इसमें सिद्धू अपने ही अंदाज़ की शायरी करते हुए कहते हैं, “भट्ठी को दूध पर रखो तो उसका उबलना निश्चित है...और किसानो में रोष और आक्रोश जगा दो तो सरकारों का तख्त ओ ताज उलटना निश्चित है… दरबार ए वतन में जब एक सब जाने वाले जाएंगे... कुछ अपनी कजा को पहुंचेंगे कुछ अपनी सजा को पाएंगे...ए खाक नशीनों उठ बैठो, अब तख्त गिराए जाएंगे और ताज उछाले जाएंगे.....”

Comments