वीडियो: बदल चुके हैं 'बाबा का ढाबा' वाले कांता प्रसाद के दिन, अब खोला खुद का हाई-फाई रेस्टोरेंट!

इंटरनेट पर कब क्या वायरल हो जाए ये किसी को पता नहीं होता और कई लोगों की इससे जिंदगी भी बदल जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ है दिल्ली के उस बुजुर्ग कांता प्रसाद के साथ, जो अब पूरी दुनिया में 'बाबा का ढाबा' के नाम से मशहूर हो चुके हैं। कभी एक छोटी सी दुकान में खाना बनाने वाले और उसके नहीं बिकने पर रोने वाले कांता प्रसाद के अब दिन बदल चुके हैं। बाबा ने अब एक बड़ा सा हाई-फाई ढाबा खोला है, जिसमें अब वो खुद काउंटर संभालते हैं। इस नई दुकान का किराया 35 हजार रुपये प्रति महीना है।

Comments