गजब! इस स्पा में सांप करते हैं शरीर की मालिश, पीठ पर लेटा दिए जाते हैं ढेरों सांप, देखें वीडियो

इस बात से कोई भी इनकार नहीं करता है कि दिन भर की थकान के बाद शरीर की अच्छी मालिश एक बहुत ही आराम का अनुभव कराती है। हालांकि मिस्र में शरीर की थकान को मिटाने के लोग सांपों से मसाज करा रहे हैं। मिस्र के एक स्पा में लोगों को स्नेक मसाज की सर्विस दी जा रही है। मिश्र के काइरो में स्पा अपने ग्राहकों को एक सांप की मालिश ऑफर करता है जिसमें विभिन्न आकारों के सांप स्पा कराने वालों की पीठ और चेहरे पर रेंगते है। यह स्पा आराम पाने के लिए यह मालिश ऑफर करता है। आखिर क्या है इसकी सच्चाई इस वीडियो से समझिए।

Comments