वीडियो: कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी, दिल्ली बॉर्डर समेत कई इलाकों में नो एंट्री! घर से निकलने से पहले जानें पूरा अपडेट

कृषि कानून को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इससे पहले किसानों ने छोटा ग्रुप बनाकर बातचीत की सरकार की अपील खारिज दी थी। आज भी करीब 35 किसान संगठनों के नेता बातचीत में शामिल होंगे।

वहीं किसानों ने दिल्ली के चारों ओर घेरा डाला हुआ है। दिल्ली के सिंधु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और नोएडा बॉर्डर पर भी हजारों की तादाद में किसान जमे हुए हैं। किसानों के प्रदर्शन के कारण सिंधु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर समेत कई बॉर्डर को बंद कर दिया गया है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। इसके मुताबिक, गुरुवार को भी नोएडा लिंक रोड पर स्थित चिल्ला बॉर्डर को बंद रखा गया है। यहां पर गौतम बुद्ध द्वार पर सैकड़ों किसान सड़क जाम करके बैठे हैं। इसके अलावा टिकरी बॉर्डर, झारोदा बॉर्डर और झाटीकरा बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है। बदुसराय बॉर्डर को सिर्फ टू-व्हीलर के लिए खोला गया है। हालांकि, धनसा, दौराला, कापसहेड़ा, राजोकरी एनएच-8, बिजवासन/बाजघेरा, पालम विहार और दुंदाहेरा बॉर्डर को खोला गया है।

ये जगह भी है बंद, सिंधु बॉर्डर अलामपुर, औचंडी समेत कई छोटे बॉर्डर भी बंद हैय़ दिल्ली पुलिस ने मुकरबा चौक और जीटीके रोड लेने की सलाह दी है।

Comments