वीडियो: क्या चांद की मिट्टी पर उगाई जा सकती हैं सब्जियां? चांद से मिले नमूने पर रिसर्च कर रहा चीन

चीन ने अपने मून मिशन से चांद की सतह से सैंपल धरती तक लाने में तो कामयाबी हासिल कर ली है, लेकिन क्या उसकी महत्वाकांक्षा पूरी हुई? चांद से मिट्टी के जो नमूने चीन जुटा पाया है, अब उसके बारे में स्टडी की जाएगी कि चांद की सतह पर किस तरह का काम किया जाना संभव है।

Comments