वीडियो: सिंघु बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों को दिया जा रहा काढ़ा, कोरोना-ठंड से बचाने के लिए किए गए ये खास इंतजाम

राजधानी में हाड़ कपाने वाली ठंड के बावजूद आंदोलनकारी किसानों के हौसलों में उबाल है। बुजुर्ग से लेकर महिला और बच्चे लगातार गिरते पारे के बीच दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर इसी जगह सैकड़ों की संख्या में दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। लगातार गिरते पारे से किसी तरह से जवानों को नुकसान ना हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने खास इंतजाम भी किए हैं। इस वीडियो में जानते हैं कि कैसे दिल्ली पुलिस जवानों को सुरक्षित रख रही है।

Comments