नवजीवन बुलेटिन: बड़ी संख्या में दिल्ली कूच की तैयारी में किसान और फिल्म सिटी को लेकर शिवसेना का योगी पर वार
मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को लेकर सड़कों पर उतरे किसानों का आंदोलन 7वें दिन भी जारी है। मंगलवार को किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच हुई बातचीत से कोई ठोस नतीजा नहीं निकला पाया, जिसके बाद किसानों ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन को जारी रखने का फैसला किया है। लगातार सिंधु बॉर्डर और दिल्ली को जोड़ने वाले कई बॉर्डरों पर किसानों का जमावड़ा है। माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में किसान पंजाब-हरियाणा से राजधानी कूच कर सकते हैं। दिल्ली के चिल्ला गांव के पास वाहनों की आवाजाही को मैनेज करने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने दिल्ली में मयूर विहार-नोएडा बॉर्डर बंद कर दिया है। इससे पहले दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बैरिकेड्स गिराने की कोशिश की है। आपको बता दें, किसान आंदलोन की वजह से टिकरी, झारोदा, झटीकरा बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है। बदुसराय बॉर्डर को सिर्फ टू-व्हीलर गाड़ियों के लिए खोला गया है। इसके अलावा सिंधु बॉर्डर भी बंद है। लामपुर, औचंडी समेत कई छोटे बॉर्डर भी बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली से हरियाणा में धनसा, दौराला, कापसहेड़ा, रजोकरी एनएच-8, बिजवासन/बाजघेरा, पालम विहार और दुंदाहेरा बॉर्डर से लोग जा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंचे हैं। उन्होंने यहां पर फिल्म सिटी को लेकर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से मुलाकात भी की। वहीं, शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पूछा है कि क्या सीएम योगी अन्य राज्यों में बने फिल्म सिटी को लेकर भी वहां के कलाकारों से बात करेंगे या फिर सिर्फ मुंबई में ही ऐसा करने वाले हैं? शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'मुंबई की फिल्म सिटी को दूसरी जगह शिफ्ट करना आसान नहीं है। दक्षिण भारत में फिल्म उद्योग भी बड़ा है, पश्चिम बंगाल और पंजाब में भी फिल्म सिटी है। क्या योगी जी इन स्थानों पर भी जाएंगे और वहां के निर्देशकों/कलाकारों से बात करेंगे या क्या वह केवल मुंबई में ही ऐसा करने जा रहे हैं? राउत ने मुख्यमंत्री योगी से सवाल करते हुए पूछा कि पहले सीएम योगी को यह बताना चाहिए कि नोएडा फिल्म सिटी का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि मुंबई की फिल्म सिटी को कोई कहीं नहीं ले जा सकता है।
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है। उन्हें हल्का बुखार और सर्दी-जुकाम हुआ था जिसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया। मंगलवार को उनकी रिपोर्ट आई जिसमें उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। सनी देओल करीब एक महीने से हिमाचल प्रदेश के मनाली में रह रहे हैं। हाल ही में मुंबई में उन्होंने अपने कंधे की सर्जरी कराई थी। जिसके बाद आराम के लिए वह मनाली स्थित अपने फार्महाउस पर पहुंचे थे। तब से वे यहीं रह रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। तीन दिसंबर को वह वापस मुंबई लौटने वाले थे उससे पहले उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाए गए। सनी देओल ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए लिखा, 'मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एकांतवास में हूं और मेरी तबीयत ठीक है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।'
Comments
Post a Comment