वीडियो: बंगाल में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला! प्रदर्शनकारियों ने बरसाए पत्थर

पश्चिम बंगाल पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले की खबर है। जानकारी के मुताबिक राज्य के डायमंड हार्बर में जेपी नड्डा के काफिले पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया है। इसके साथ ही काफिले को रोकने की भी कोशिश की गई है। जिस गाड़ी पर हमला हुआ है उसमें कैलाश विजयवर्गीय मौजूद थे।

बीजेपी ने इस हमले के पीछे टीएमसी की साजिश बताई है। हालांकि बीजेपी के आरोपों को टीएमसी ने सिरे से नकार दिया है। गौरतलब है कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में राज्य में चुनावी हलचल बढ़ गई है।

इससे पहले पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के राज्य के दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक हुई है। कल उनके कार्यक्रमों में पुलिस की कोई मौजूदगी नहीं थी। मैंने गृह मंत्री अमित शाह और प्रशासन को इस संबंध में पत्र लिखा है।

Comments